अपराधहरिद्वार

“पुलिस का जोरदार एक्शन — हिस्ट्रीशीटर सिंटू चढ़ा पुलिस के हत्थे, नशे का जखीरा बरामद..

एनडीपीएस एक्ट में पहले भी जा चुका है जेल, एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम में हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। नशे के जाल में फंसे युवाओं को बचाने की कोशिश में पुलिस लगातार तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर तस्कर को धर दबोचा है, जिसके कब्जे से नशीले इंजेक्शनों की भारी खेप बरामद हुई है।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन और ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। पुलिस कप्तान लगातार अधीनस्थों को सक्रिय रहने और ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दे रहे हैं।थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सिंटू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहादराबाद को पकड़ा। उसके कब्जे से LEEGESIC BUPRENORPHINE 02 ML के 100 नशीले इंजेक्शन (कुल 200 एमएल) बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने ये नशीले इंजेक्शन थाना बहादराबाद से ही पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके आरोपी संजीत निवासी फेरूपुर से सस्ते दामों में खरीदे थे, जिन्हें वह रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सिंटू पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, डकैती, चोरी, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सिंटू लंबे समय से क्षेत्र में नशे के कारोबार में सक्रिय था। थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध की जा रही इस कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने संतोष जताया है और पुलिस टीम की सराहना की है।
आरोपी का विवरण…..
सिंटू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार
बरामदगी…..
100 इंजेक्शन LEEGESIC BUPRENORPHINE 02 ML (कुल मात्रा 200 ML)आपराधिक इतिहास…..
सिंटू पर 2011 से लेकर 2025 तक 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, डकैती, चोरी, मारपीट, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के गंभीर अपराध शामिल हैं।पुलिस टीम……
अंकुर शर्मा — थानाध्यक्ष बहादराबाद
एसएसआई नितिन बिष्ट
अमित नौटियाल — चौकी प्रभारी कस्बा
कानि. वीरेंद्र चौहान
कानि. जयपाल
कानि. मुकेश नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!