हरिद्वार

शारदीय कांवड़ और महाशिवरात्रि के लिए पुलिस ने संभाली कमान, नजीबाबाद हाइवे पर भारी वाहन कल से बंद..

श्यामपुर में पुलिस ने ढाबा संचालकों को दी हिदायत, मांस-मछली बेची तो होगी कार्रवाई, कैमरे व रेट लिस्ट लगाना भी जरूरी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शारदीय कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने कमान संभाली है।

फाइल फोटो

कांवड़ मेला व महाशिवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने एक मार्च से आठ मार्च तक ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

जिसके तहत नजीबाबाद हाइवे पर बिजनौर की ओर आने व जाने वाले समस्त भारी वाहन हरिद्वार से मंडावली तक पूर्णतः वर्जित किए गए हैं। इस अवधि में नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाली बसों का अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा। दूसरी तरफ, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने थाना परिसर में क्षेत्र के होटल-ढाबा संचालकों की बैठक ली। जिसमें उन्हें साफ तौर पर हिदायत दी गई कि कांवड़ यात्रा चलने तक मांस-मछली नहीं बेचेंगे। सीसीटीवी कैमरे और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है।
—————————————-

फाइल फोटो: पंकज गैरोला (एसपी क्राइम)

एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर से कोर कॉलेज, शंकराचार्य चौक होते हुए अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमकादड़ टापू पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।

फाइल फोटो

दबाव बढ़ने पर इन वाहनों को सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा की तरफ डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा। पंजाब व हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को भी अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

फाइल फोटो

नजीबाबाद की ओर से आने वाले छोटे वाहन अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमकादड़ टापू पार्किंग और बड़े वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग भेजा जाएगा। कांवड़ यात्रियों के समस्त वाहनों को गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

फाइल फोटो

जबकि देहरादून/ऋषिकेश से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन मोतीचूर पार्किंग, सिडकुल व शिवालिकनगर की ओर से आने वाले वाहन रानीपुर मोड़ से होते हुए प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।

फाइल फोटो

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन (केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर, पथरी से सिंहद्वार होते हुए जा सकेंगे। मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुए भी जा सकेंगे। इस तरह देहरादून से उधमसिंहनगर जाने वाले भारी वाहन सिंहद्वार से पथरी, लक्सर, बालावाली पुल, मण्डावली होते हुए उधमसिंहनगर जा सकेंगे।
—————————————-
ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा के लिए भी प्लान…..

फाइल फोटो

यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे। कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे।

फाइल फोटो

बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम व ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे। हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे। सीओ यातायात नताशा सिंह ने बताया कि चंडी चौक से वाल्मिकी चौक और शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। साथ ही भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
—————————————-
श्यामपुर पुलिस ने दुकानदारों को दी हिदायत…..
श्यामपुर थाने में होटल, ढाबा संचालकों की बैठक में थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा कि शारदीय कांवड यात्रा के दौरान होटल ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली व अंडा पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी होटल, ढाबा में मांस मछली बेचने की शिकायत प्राप्त हुई तो कार्रवाई की जाएगी। सभी होटल-ढाबा संचालक बोर्ड पर प्रोपराइटर के रूप में अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित करेंग। होटल व ढाबों पर सीसीटीवी लगाएंगे और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाई जाए। रेट लिस्ट से ज्यादा पैसे वसूलने पर कोई विवाद सामने आता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में देर नहीं की जाएगी। यातायात प्लान को ध्यान में रखते हुए उसका पालन कराया जाएगा। होटलों के बाहर सड़क पर बेतरतीब वाहन नहीं खड़े होंगे। ऐसा करने पर वाहन सीज करने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में सभी होटल ढाबा संचालकों ने निर्देशों पर अमल करने की सहमति जताई। बैठक में लालढांग चौकी इंचार्ज रूकम सिंह, चंडीघाट चौकी इंचार्ज अशोक रावत, उपनिरीक्षक मनोज रावत, देवेंद्र सिंह पाल, दरव्यान सिंह, टेकचंद सैनी, अशोक सैनी, दीपक रावत, धनसिंह बिष्ट, एएसआई मनमोहन सिंह, वीरेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!