2BHK फ्लैट में रहेंगे पुलिसकर्मी, बहादराबाद थाने में हुआ निर्माण कार्य का भूमि पूजन..
अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की शानदार पहल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस जवानों और उनके परिवारों की आवासीय समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बहादराबाद थाने में लगभग 4.36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 2BHK फ्लैटों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कर निर्माण कार्य की नींव रखी गई। परियोजना के तहत कुल 12 फ्लैट बनाए जाएंगे, जिन्हें एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने इस अवसर पर कहा, “पुलिस बल की सुख-सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए इस योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
हमारा उद्देश्य पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान कर उनके जीवन स्तर को सुधारना और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना है। “यह पहल पुलिस जवानों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही उन्हें एक सुरक्षित और आरामदायक आवासीय माहौल प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पुलिस कर्मियों को अपने परिवार के साथ रहकर बेहतर माहौल में काम करने का अवसर मिलेगा। यह न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य को सकारात्मक बनाएगा बल्कि उनके काम की गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा। इस प्रकार की सुविधाएं अन्य थानों में भी दी जाएंगी। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस कर्मियों की हर आवश्यकता को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, Asp / सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, प्रभारी सीओ सिटी राकेश रावत, थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।