पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के लिए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पैसा, शराब, और पुलिस के सहारे यह चुनाव जीता, जिसे उन्होंने “पुलिस जिहाद” का नाम दिया। रावत ने इसे उत्तराखंड के सरोकारों की हार बताते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियां प्रदेश को हाशिए पर डालने वाली हैं।अल्मोड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस इस हार की समीक्षा करेगी और पार्टी ने संगठित तरीके से चुनाव लड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने धनबल और अन्य साधनों का उपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही, उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “बटोगे तो कटोगे” जैसे नारों से स्पष्ट है कि भाजपा का संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं रहा। हरीश रावत ने उत्तराखंड में बढ़ते नशे के जाल, पलायन और गैरसैंण जैसे मुद्दों पर भी बीजेपी सरकार को विफल करार दिया।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के कारण बर्बाद हो रही है और सरकार इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस अब अगले एक साल तक गांव-गांव जाकर पदयात्रा करेगी और भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाएगी।