
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर भर से चोरी होने वाली गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाने के लिए चलाए जा रहे 5 अवैध ठिकानों पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक साथ रेड मारी। जिससे अफरातफरी मच गई। इन ठिकानों से सैकड़ों की तादाद में गाड़ियों के पुर्जे बरामद हुए हैं। हालांकि आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस को पता चला है कि गाड़ियां काटने का यह धंधा बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लोग चला रहे थे। पुलिस आरोपियों और उनसे जुड़े कबाड़ियों की तलाश में जुट गई है। वही पुलिस के छापे की भनक लगने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से उन्हें यह सूचना मिल रही थी कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में दुपहिया और चार पहिया वाहन काटे जा रहे हैं। जिस पर रानीपुर कोतवाली सहित पूरे सिटी के थानों का पुलिस बल व एसओजी की टीम साथ में लेकर इन ठिकानों पर धावा बोला गया। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इन पांचों ठिकानों से कार, मोटरसाइकिल समेत हर प्रकार के वाहन के इंजन, टायर, चेचिस आदि पुर्जे और कटे हुए हिस्से बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सामान जब्त करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पूरी आशंका जताई जा रही है कि यहां पर चोरी होने वाली गाड़ियां अवैध रूप से काटकर ठिकाने लगाई जा रही थी। धंधे से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। टीम में सीओ सदर बादुर सिंह चौहान, रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार, गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल, एसओजी प्रभारी रंजीत तोमर आदि मौजूद रहे।
—————————————-
पहले किसने दी क्लीन चिट…….
चोरी की गाड़ियां काटने के इन अड्डों पर पुलिस कई बार रेड मार चुकी है। लेकिन हर बार आरोपियों को क्लीन चिट मिल जाती थी, इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, चोरी की गाड़ियां काटने वाले इन अड्डों को लेकर लगातार सूचनाएं आला अधिकारियों तक पहुंच रही थी।