प्राथमिक विद्यालय कुंजैटा का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न, मेधावी छात्र हुए सम्मानित..

पंच👊नामा
बढ़ापुर बिजनौर: जनपद बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कुंजैटा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों द्वारा निकाली गई ‘स्कूल चलो अभियान’ रैली से हुई, जिसमें ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया और छह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के विद्यालय में नामांकन की अपील की गई।
—————————————
फीता काटकर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ…..वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल शिक्षक भूपेंद्र सिंह, शिक्षिका आरती वर्मा एवं विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) अध्यक्ष रूप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
—————————————
मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित….कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
जिनमे कक्षा 1: नैना प्रथम, कक्षा 2: अवनी प्रथम, कक्षा 3: अल्फिशा प्रथम, कक्षा 4: अभिषेक प्रथम, कक्षा 5: कुलदीप कुमार प्रथम, प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित करते हुए
मुख्य अध्यापिका शबनम जमाल, एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह, शिक्षक भूपेंद्र सिंह, आरती वर्मा, दीपक कुमार, अनुराग दत्तयानी एवं दलबीर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
—————————————
बच्चे ही देश का भविष्य हैं…..वक्ताओं ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “आज के बच्चे ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यालय स्तर पर मिले पुरस्कार बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
“उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य विद्यालय और अभिभावकों की संयुक्त जिम्मेदारी है।
—————————————
शारदा संगोष्ठी में हुआ अभिभावकों से संवाद…..कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय परिसर में ‘शारदा संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय स्टाफ, एसएमसी सदस्य व अभिभावकों ने भाग लिया।
संगोष्ठी में विद्यालय की प्रगति, बच्चों की उपस्थिति और अभिभावक-शिक्षक समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई।
—————————————
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे…..मुख्य अध्यापिका शबनम जमाल, एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह, नोडल शिक्षक भूपेंद्र सिंह, शिक्षिका आरती वर्मा, दीपक कुमार, अनुराग दत्तयानी, कामेंद्र सिंह,
मोहम्मद एहसन रजा, पूनम लता और दीप कमल समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।