ग्राम गाजीवाली का नाम बदलने पर जनता में आक्रोश, प्रशासन से पुनः नाम बहाल करने की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ग्राम गाजीवाली का नाम बदलने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
इस मुद्दे पर ग्रामवासियों ने अंबेडकर ग्राउंड में एकत्र होकर विरोध दर्ज कराया और प्रशासन से गांव का मूल नाम बहाल करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गाजीवाली नाम ऐतिहासिक और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ा हुआ है, जिसे बदलना जनता की भावनाओं के खिलाफ है।
————————————–
ग्राम प्रधान पर लगाए आरोप, सरकार से की अपील…..विरोध प्रदर्शन में पहुंचे वन गुज्जर समाज के प्रतिनिधि नज़ाकत अली ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि नाम परिवर्तन से ग्रामीणों को कई प्रशासनिक और कानूनी दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि गाजीवाली नाम न केवल परंपरागत रूप से चला आ रहा है, बल्कि ये नाम स्वतंत्रता सेनानियों स्व जुड़ा है, उन्होंने सरकार से पुनः नाम बहाल करने की मांग की।