अपराधदेहरादून

जनसेवा केंद्र लूटकांड का पर्दाफाश: मुठभेड़ में साहिल ढेर, मास्टरमाइंड दिलशाद समेत तीन गिरफ्तार..!

एसएसपी अजय सिंह ने किया खुलासा, बिजनौर के अपराधियों ने रची थी लूट की साज़िश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट की गुत्थी को दून पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के मास्टरमाइंड दिलशाद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जबकि लूट में शामिल मुख्य आरोपी साहिल पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई नकदी, एक देसी तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।

फाइल फोटो: पुलिस से शिकायत

बीती 11 मार्च को अरुण पाल ने थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन अज्ञात बदमाश उनकी जनसेवा केंद्र पर पहुंचे और तमंचे की नोक पर लगभग 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। दिनदहाड़े हुई लूट के खुलासे के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से संदिग्धों की पहचान की। जांच में पता चला कि इस लूट की साजिश बिजनौर के अपराधियों ने रची थी।
———————————–
दिलशाद निकला मास्टरमाइंड….गिरफ्तार दिलशाद ने बताया कि पांच साल पहले उसने जनसेवा केंद्र के मालिक से लोन के सिलसिले में संपर्क किया था। वह अक्सर वहां आता-जाता था और उसे पता था कि केंद्र में हमेशा नकदी रहती है। इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए उसने अपने साथी साहिल और कामिल के साथ लूट की योजना बनाई।
———————————–
मुठभेड़ में साहिल घायल, साथी गिरफ्तार….पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो आरोपी अपने हिस्से की रकम लेने देहरादून आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। वीरपुर मोड़ पर स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें साहिल के पैर और हाथ में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी कामिल भागने की कोशिश में जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।
———————————–
आरोपियों का आपराधिक इतिहास….साहिल के खिलाफ दिल्ली में हत्या और बिजनौर में लूट का मामला दर्ज है। वहीं, कामिल भी पहले हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है। पुलिस ने ₹25,000 की नगदी, चोरी की स्कूटी, 315 बोर का देसी तमंचा 04 जिंदा और 02 खोखा कारतूस बरामद किए है।
————————————
एसएसपी ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत…..एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की है। इस सफल ऑपरेशन में पुलिस टीम में शामिल अधिकारी….
1:- प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2:- विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी,
3:- उ0नि0 बिक्रम नेगी, थाना रानीपोखरी
4:- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, थाना रायपुर
5:- हे0का0 दीप प्रकाश ढौढियाल, थाना पटेलनगर
6:- का0 करमजीत
7:- का0 सन्तोष,
8:- का0 चालक चौनपाल,
9:- का0 रविन्द्र टम्टा,
10:- का0 प्रदीप कुमार, थाना रायपुर
11:- का0 विजय कुमार, थाना डालनवाला,
12:- का0 प्रेम पंवार, थाना रायपुर
———————————-
एस0ओ0जी0 देहात…..
1:- मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी देहात
2:- उ0नि0 कुन्दन राम
3:- उ0नि0 दीपक धारीवाल
4:- हे0का0 किरन कुमार
5:- का0 नवनीत
6:- का0 आशिष शर्मा
7:- का0 ललित
8:- का0 पंकज
9:- का0 विपिन
10:- का0 राहुल यादव
11:- का0 नरेंद्र
12:- का0 लोकेन्द्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!