“पंजाब नेशनल बैंक को मिला ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग में उत्कृष्ट सहयोग का सम्मान..
कूल ऐक्स (COOL AIX) की पहल से बढ़ेगी हरित जागरूकता

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पर्यावरण संरक्षण और ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) के सुरक्षित निस्तारण में योगदान देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक – सर्किल ऑफिस को कूल ऐक्स (COOL AIX) संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। संस्था ने बैंक को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
यह सम्मान बैंक द्वारा पुराने कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस और मोबाइल उपकरणों को अधिकृत रीसाइक्लिंग चैनल को सौंपने और जिम्मेदारीपूर्वक निस्तारित करने के लिए दिया गया। संस्था ने बैंक के इस प्रयास को न केवल पर्यावरण के प्रति संवेदनशील पहल बताया, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी बताया।
कूल ऐक्स की टीम के सदस्यों ने कहा कि बैंक का यह प्रयास ई-वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश देता है। संस्था का उद्देश्य ई-वेस्ट के सुरक्षित और वैज्ञानिक निस्तारण को बढ़ावा देना है, ताकि पर्यावरणीय नुकसान को रोका जा सके।
बैंक अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पंजाब नेशनल बैंक सदैव सजग रहा है। बैंक के विभिन्न कार्यालयों में ग्रीन CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) की दिशा में कई पहलें की जा रही हैं।
इस अवसर पर कूल ऐक्स टीम ने बताया कि बैंक की यह पहल न केवल पर्यावरण सुरक्षा में सहायक है, बल्कि कर्मचारियों और समाज में भी सस्टेनेबल (सतत) जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देती है। सम्मान प्राप्त होने के बाद सर्किल ऑफिस में कर्मचारियों में उत्साह देखा गया। बैंक स्टाफ ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में भी पर्यावरण अनुकूल कार्यों के लिए प्रेरित करेगा।



