राजनीतिहरिद्वार

क्षेत्रवासियों की पहली पसंद बनने में कामयाब हो रहा राव शकील प्रधान का परिवार..

राव आजम ने चुनाव प्रचार में विरोधियों को दिया धोबी पछाड़..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट पर राव आजम शकील लगातार जनसम्पर्क में लगे हुए है और गाँव-दर-गाँव बैठके कर लोगो से वोट की अपील कर रहे है। राव आजम ने बताया पूरे क्षेत्र से हर समाज का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, सभी बिरादरियों के लोग उन्हें खुलेतौर पर समर्थन दे रहे है। उन्होंने बताया जनहित के मुद्दों को उनका परिवार हमेशा से उठाते आए है, अब क्षेत्र की समस्याओं को खत्म करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया क्षेत्र में समस्याओं के अम्बार है, जिन्हें वह सबको साथ लेकर दूर करेंगे, उन्होंने लोगो से वायदा करते हुए कहा की क्षेत्र में आने वाली तमाम समस्याओं को वह जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।दरअसल राव आजम शकील का परिवार पुराना राजनीतिक परिवार रहा है, पिता और दादा ने प्रधान रहते हुए उन्होंने जनता का खूब प्यार बटोरा है। इस दुनियां को अलविदा कहने के बाद भी स्वर्गीय राव शकील प्रधान आज भी जनता के दिलो पर राज करते है। यही वजह है कि स्व. राव शकील प्रधान का परिवार इस चुनाव में क्षेत्रवासियो के लिए एक अच्छी पसंद बनकर उभरा है, तो वही जीत की राह पर लगातार अग्रसित हो रहा है। राव आजम शकील लगातार जनसम्पर्क, बैठके और जनसभाओं के माध्यम से लोगो से वोट की अपील कर रहे है। राव आजम शकील की भाभी शीबा राव कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है जिनका चुनाव निशान “कैंची,, क्षेत्र में चारो ओर नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!