RCE कॉलेज के छात्र को मिला 28 लाख का पैकेज, संस्थान ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर..
21 हजार का चेक देकर किया सम्मानित, कई और छात्रों ने पाया मुकाम..
पंच👊नामा
रुड़की: रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सैकड़ो छात्रों को प्लेसमेंट (नौकरियां) मिलने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पास आउट होकर नौकरी पाने वाले छात्रों का कॉलेज प्रबंधन ने हौसला अफजाई की, इसके साथ ही कॉलेज के एक छात्र का नाइजीरिया में 28 लाख पैकेज मिलने पर उसे कॉलेज का 2022 ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और 21 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि ये बड़े हर्ष की बात है कि 96 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है बच्चों के कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल हुआ है, उनके सम्मान में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वही प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों ने भी कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
पिरान कलियर रुड़की मार्ग स्थित ग्राम बजुहेड़ी के पास आर. सी. ई. कॉलेज में 2022 की प्लेसमेंट में छात्रों का 96% सलेक्शन होने होने पर कॉलेज प्रबंधन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। जश्न के रूप में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज चैयरमैन ने सभी छात्रों को बधाई दी, उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नाइजीरिया में 28 लाख का पैकेज पाने वाले छात्र को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की भी घोषणा की। इस दौरान ब्रांड एंबेसडर बनाए गए छात्र को 21 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। चैयरमैन सतेंद्र गुप्ता ने बताया ये सब छात्रों की कड़ी मेहनत से मुमकिन हो पाया है संस्थान हमेशा छात्रों के हित में कार्य करता है बेहतर शिक्षा के साथ साथ सौ प्रतिशत प्लेसमेंट की उम्मीद रखता है। आज 96 प्रतिशत प्लेसमेंट होने पर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ा है, बच्चो की और बेहतर सुविधा के लिए कॉलेज प्रबन्धनतंत्र और नए आयाम स्थापित करेगा। वही नाइजीरिया में 28 लाख का पैकेज पाने वाले छात्र भानु प्रताप ने कॉलेज स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया गया।