भर्ती घोटाला: एसटीएफ ने लिया चंदन मनराल की “नामी-बेनामी संपत्ति का जायजा..
अब तक 40 से ज़्यादा आरोपी गिरफ्तार, हाकम सिंह समेत मुख्य आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: प्रदेश के चर्चित भर्ती घोटाले के आरोपियों पर एसटीएफ का शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। मुख्य आरोपी हाकम सिंह के बाद अब उसके अन्य सहयोगियों की नामी और बेनामी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम ने मंगलवार को रामनगर पहुंचकर आरोपी चंदन मनराल की संपत्ति का जायजा लिया। टीम ने यहां चंदन के घर, जमीन और क्रशर समेत नामी-बेनामी अन्य संपत्तियों की रिपोर्ट तैयार की। सूत्र बताते हैं कि बहुत जल्द यह पूरी संपत्ति जब्त की जाएगी।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चर्चित भर्ती घोटाले में वर्तमान और रिटायर्ड अधिकारियों समेत अब तक 40 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों के बाद उत्तराखंड एसटीएफ अब आरोपियों की संपत्ति जप्त करने की कार्यवाही में जुट गई है। घोटाले के सूत्रधार हाकम सिंह के रिसोर्ट पर जेसीबी चलने और उसके संपत्तियों का चिट्ठा तैयार करने के बाद अन्य आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम इसी कड़ी में रामनगर पहुंची और गिरफ्तार आरोपी चंदन मनराल की संपत्ति की जानकारी जुटाई। यहां पहुंचकर चंदन मनराल की करोड़ों की संपत्ति की जानकारी एसटीएफ को मिली है। टीम ने घर, जमींन व क्रशर पर मौके की स्थिति का जायजा लेते हुए बाकायदा रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित महकमे को भेजी जाएगी। टीम में एसटीएफ इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा, इंस्पेक्टर अबुल कलाम आदि शामिल रहे।