चमोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस..
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपेश्वर के पुलिस मैदान भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि देश प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है। हमारे देश में अलग-अलग संस्कृति और परंपराएं होने के बावजूद राष्ट्रप्रेम हमें एक सूत्र में जोड़ता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आमजन को भी राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेना चाहिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। वर्ष 2021 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया । देशभक्ति के गीतों पर सभी लोग झूमने लगे। पुलिस परेड की प्रथम कमान नताशा सिंह पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात, द्वितीय कमान उपनिरीक्षक श्री कुलदीप काण्डपाल, तृतीय कमान उपनिरीक्षक यातायात श्री दिगंबर सिंह उनियाल ने संभाली। गणतंत्र डिस पर आयोजित परेड में जनपद चमोली की यातायात पुलिस,महिला पुलिस, नागरिक/सशस्त्र पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स, एनसीसी की टुकडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी विभागों ने पनी-अपनी झाँकियो का प्रदर्शन किया।
—