
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कुंवर प्रणव सिंह के जेल जाने और विधायक उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पुलिस ने अब क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की ठोस पैरवी के आधार पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने प्रणव सिंह व उनके परिवार के कुल नौ असहाधारकों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिए हैं।
दोनों तरफ से पांच-पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही 130 से अधिक लोगों के मुचलके पाबंद की कार्रवाई की गई है। साथ ही गोलीकांड में इस्तेमाल की गई चैंपियन परिवार की पांच लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने सीज कर दी हैं।
जिले में कानून व्यवस्था का मखौल बनाने वालों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस चूंकि देहरादून जिले से बने हैं, इसलिए उनके निरस्तीकरण के लिए एसएसपी हरिद्वार की ओर से डीएम देहरादून को पत्र भेजा जा रहा है।
एसएसपी ने साफ निर्देश दिए है कि कोई भी व्यक्ति झगड़ा, हंगामा, शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को किसी सूरत बख्शा न जाए। क्षेत्र में पुलिस टीमों को लगातार गश्त और चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
————————————-
चैंपियन पक्ष से जेल जाने वाले आरोपी….1- पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह
2- कुलदीप पुत्र श्याम सिंह निवासी डाड़ेकी लक्सर
3- अंकित आर्य पुत्र सुभाष निवासी कुआं खेड़ा लक्सर
4- रवि पुत्र सुखबीर निवासी कृष्णा नगर कोतवाली गंगनगर
5- मोंटी पवार पुत्र साधुराम निवासी खानपुर थाना खानपुर
————————————-
उमेश के साथ गिरफ्तार आरोपी….1- विधायक खानपुर उमेश शर्मा
2- सैयद अली पुत्र शमशेर निवासी टोडा हरिद्वार
3- राकिब निवासी खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर
4- अभिषेक पुत्र सतीश निवासी रूहालकी थाना खानपुर हरिद्वार
5- सनी कुमार पुत्र ओमवीर निवासी मोदीपुरम कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश