मासूम बच्चों सहित मां-बाप ने खाया जहर, बाप और छह माह की बेटी की मौत..
पल भर में उजड़ गई अभिषेक और मीनाक्षी की दुनिया

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आपसी विवाद में पति-पत्नी ने पहले अपने दो बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया।
मामला कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर गांव का है। रुड़की सिविल अस्पताल से चारों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। बाप-बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मां और दूसरे बच्चे की हालत गम्भीर है।
पुलिस के मुताबिक, अभिषेक और उसकी पत्नी मीनाक्षी अपने तीन वर्ष का बेटा जोएल और छह माह की बेटी किट्टू के साथ रहते थे। अभिषेक और उसकी पत्नी मीनाक्षी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था दोनों में काफी कहासुनी हुई इसके बाद दोनों ने ही गुस्से में आकर पहले तो अपने बेटे और बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाया और उसके बाद खुद भी जहर खा लिया। आनन-फानन में पुलिस सभी को एंबुलेंस से रुड़की सिविल अस्पताल में लेकर पहुंची। गंभीर हालत में उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। जहां अभिषेक व उसकी बेटी किट्टू की मौत हो गई। पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि अभिषेक ने करीब 4 साल पहले ही मीनाक्षी से प्रेम विवाह किया था।