अपराधहरिद्वार

रुड़की पुलिस ने सट्टेबाजी पर कसा शिकंजा, नकदी समेत एक सटोरिया गिरफ्तार, चाकू के साथ भी एक दबोचा..

आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने की छापेमारी, जरायम पेशवरों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी..

पंच👊नामा
रुड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली का चार्ज संभालते ही आईपीएस कुश मिश्रा ने क्षेत्र में अपराधिक तत्वों और जरायम पेशेवरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात अलग-अलग टीमों ने छापेमारी करते हुए नकदी के साथ एक सटोरिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध को चाकू के साथ पकड़ लिया गया। बतौर कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हुई कार्रवाई से जरायम पेशेवरों में हड़कंप बचा हुआ है। जल्द ही पड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू हो गई है।
————————————-
केस नम्बर एक:- सटोरिया गिरफ्तार….दरअसल कोतवाली रुड़की का चार्ज लेने के बाद में आईपीएस कुश मिश्रा ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। इसी क्रम में अवैध शराब, नशा तस्करी, जुआ और सट्टा खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने मोहनपुरा प्लाईओवर के पास रेलवे लाइन के किनारे से एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाकिर पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गली नंबर 03, मोहल्ला कानीभवन, थाना मुगलपुरी, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और वर्तमान में लालकुर्ती, कोतवाली रुड़की में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से सट्टा कॉपी, पेन और ₹3110 नगद बरामद किए। पुलिस टीम में कुश मिश्रा (IPS), प्रभारी कोतवाली रुड़की, उप-निरीक्षक सूरत शर्मा, कांस्टेबल शूरवीर, गम्भीर सिंह, धर्मपाल और परवेज़ खान शामिल रहे।
————————————–
दूसरा मामला: चाकू लेकर घूम रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा….रुड़की पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। यह आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति वर्ल्ड बैंक कॉलोनी की तरफ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे रोका और तलाशी ली। उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

फाइल फोटो: गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत पुत्र तेजपाल, निवासी राजविहार कॉलोनी, ढंडेरा, कोतवाली रुड़की, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल विपिन व कांस्टेबल सुरेश तोमर शामिल रहे।
—————————————नए कोतवाली प्रभारी (ips) ने अपराधियों पर कसी नकेल
आईपीएस कुश मिश्रा ने चार्ज संभालते ही अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। पुलिस टीम लगातार अवैध शराब, नशा तस्करी, जुआ, सट्टा और अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि रुड़की शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।रुड़की पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!