
पंचनामा
रुड़की: सिविल अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक्सीडेंट में मृत घोषित किए गए युवक के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा कर दिया। आक्रोशित परिजन ने न केवल ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ गालीगलौज की, बल्कि मारपीट पर भी उतारू हो गया। इस दौरान कुर्सियां फेंककर हमला करने की कोशिश की गई, जिससे अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हालात काबू में किए। अस्पताल प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सिकंदरपुर निवासी हसरत पुत्र ताहिर रुड़की में एक निजी अस्पताल में मेडिकल की स्टडी कर रहा था। सोमवार शाम जब वह अस्पताल से घर लौट रहा था, तभी भगवानपुर टोल प्लाजा के पास उसकी टक्कर एक टेम्पो से हो गई।
गंभीर रूप से घायल हसरत को आनन-फानन में रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली, वे सिविल अस्पताल पहुंचे, आरोप है कि संतोषजनक जवाब ना मिलने पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर से कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ परिजन डॉक्टर पर भड़क रहे हैं और एक युवक डॉक्टर की ओर कुर्सी फेंकता नजर आता है।
वहीं, कुछ अन्य परिजन उस युवक को रोकने की कोशिश करते भी दिखाई दे रहे हैं। अस्पताल स्टाफ में इस घटना के बाद नाराजगी का माहौल बन गया।
घटना के संबंध में सिविल अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि मृतक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन डॉक्टर से उलझ गए और मारपीट पर उतर आए।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर से बदसलूकी और हमले की कोशिश के मामले में पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। उधर, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है, जहा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि अस्पताल में हुए हंगामे की जानकारी मिलने पर तुरंत टीम भेजी गई थी। मौके पर पहुंचकर हालात शांत किए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से एक तहरीर भी प्राप्त हुई है, जांच कर तत्थों के आधार पर लीगल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।