
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पोल से बांध दिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 17 जून की बताई जा रही है। मारपीट के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने कोर्ट मैरिज कर ली।जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी जिले के एक गांव निवासी युवक का प्रेम-प्रसंग भिक्कमपुर क्षेत्र की एक युवती से चल रहा था। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत हो रही थी और वह एक-दूसरे से मुलाकात भी करते थे। इसी सिलसिले में 17 जून को युवक प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा, जहां कुछ ग्रामीणों को उसकी गतिविधियों की भनक लग गई।
ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर एक पोल से बांध दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक चीखता-चिल्लाता रहा और हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। मारपीट के बाद ग्रामीणों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ा।
बताया जा रहा है कि इस घटना के कुछ दिन बाद प्रेमी-प्रेमिका ने परिवार की मर्जी के बगैर कोर्ट मैरिज कर ली। अब प्रेमी के परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है।
इस मामले में भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।