
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
——————————————————-
नशे में धुत चिकित्सक ने एम्बुलेंस चालक से की मारपीट, कोतवाली में हंगामा….
रूड़की: चिकित्सक द्वारा एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट करने के कारण क्षेत्र के दजर्नों एम्बुलेंस चालकों ने कोतवाली गंगनहर में इकठ्ठा होकर हंगामा किया और आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। कुछ देर हंगामे के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस चालकों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। घटना की बाबत कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि बीती रात रुड़की भारत नगर निवासी एम्बुलेंस चालक मौहम्मद शाकिर अपने एक रिश्तेदार को खून देने रामनगर स्थित रूडकी हाॅस्पिटल पहुॅचा था। आरोप है कि एक नशे में धुत चिकित्सक ने शाकिर के साथ मारपीट कर दी थी। शाकिर के पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वही घटना के बाद भडके एम्बुलेंस चालकों ने कोतवाली में हंगामा किया जिन्हें समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया।
——————————————————
बिल्डिंग मेंटिनेंस चार्ज को लेकर अभिभावकों का हंगामा……
रूड़की: कोविड के दौरान बन्द स्कूल की बिल्डिंग के मेंटिनेंस फीस मांगने पर अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की और स्कूल प्रबन्धन पर शोषण का आरोप लगाया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर बमुश्किल शांत कराया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के जादूगर रोड स्थित सेंट्स स्कूल का है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चैहान ने बताया कि छात्रों के परिजनो का आरोप है कि कोविड के दौरान स्कूल बहुत कम समय के लिये खुले थे। अब स्कूल खुलने पर स्कूल प्रशासन छात्राओं के अभिभावकों से मेंटिनेंस चार्ज 7 से 10 हजार रूपये मांग रहा है और छात्रों को एडमिट कार्ड भी नहीं दे रहा है। इसके अलावा छात्राओं को परीक्षा में न बैठने की धमकी भी स्कूल प्रशासन की ओर से दी जा रही है। पुलिस ने परिजनों को उप जिलाधिकारी रुड़की से शिकायत करने की बात कहते हुए समझा भुझाकर शांत कराया है। फिलहाल सभी अभिभावक पूरे प्रकरण की जांच को लेकर रुड़की एसडीएम से मिलेंगे।