अपराधहरिद्वार

समीर, इरफान और हर्ष को सुरक्षित निकाला, कई और लोग फंसे, डीएम-एसएसपी मौके पर डटे, रेस्क्यू जारी..

मजदूरों पर मुसीबत बनकर टूटा पेड़, एक घायल को हायर सेंटर किया गया रेफर, स्थानीय लोग भी कर रहे मदद..

पंच👊नामा
विकास कुमार/अरशद ख्वाजा, हरिद्वार: ज्वालापुर में एक विशालकाय पेड़ मकान पर से गिरने से मलबे में दबे तीन मजदूरों को देर रात तक सुरक्षित निकाल लिया गया। इनकी पहचान समीर, इरफान और हर्ष निवासीगण अहबाबनगर ज्वालापुर के रूप में हुई है।

इरफान को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रात 12 बजे के बाद भी जिलाधिकारी और एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू अभियान चल रहा था और स्थानीय लोग मददगार के तौर पर मजदूरों को बाहर निकालने में सहायता कर रहे थे। भारी भरकम पेड़ को हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना पाकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, तहसीलदार सहित आसपास के थानों की पुलिस ज्वालापुर पहुंच गई। रात तक समीर, इरफान व हर्ष निवासीगण अहबाबनगर ज्वालापुर को निकालकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां से इरफान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
—————————————-
“मजदूरों पर मुसीबत बनकर टूटा पेड़……
शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि भवन में आसपास ठेले लगाने वाले मजदूर किराए पर रहते आ रहे थे।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन और दमकल की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। तीन लोगों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। अभी और कई लोग अंदर फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने का प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!