“पीर रतन नाथ मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में सनातनियों ने हरिद्वार में निकाला रोष मार्च, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली के झंडेवालान स्थित प्राचीन पीर रतन नाथ मंदिर परिसर में 29 नवंबर को डीडीए व एमसीडी की ओर से की गई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में शनिवार को हरिद्वार में सनातनियों ने रोष मार्च निकालकर विरोध जताया।
भीमगोड़ा स्थित पीर रतन नाथ मंदिर से शुरू हुआ यह मार्च हरे राम के संकीर्तन के साथ अपर रोड होते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने ज्ञापन सौंपकर मंदिर की जमीन शीघ्र वापस करने की मांग की।
श्रद्धालुओं का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान मंदिर परिसर की तुलसी वाटिका और लंगर हॉल को ध्वस्त कर दिया गया, साथ ही बिजली, पानी और सीवर लाइन को भी नुकसान पहुंचाया गया।
इससे मंदिर की व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं और भगवान की आरतियां मोमबत्तियों के सहारे करनी पड़ीं। श्रद्धालुओं का कहना है कि कार्रवाई से न केवल धार्मिक गतिविधियां बाधित हुईं, बल्कि सनातनियों की आस्था को भी ठेस पहुंची है।
मंदिर समिति के अनुसार वर्ष 1974 में डीडीए ने 3803 गज भूमि 100 वर्ष की लीज पर मंदिर समिति को दी थी, जिसके वैध दस्तावेज उपलब्ध हैं। आरोप है कि अब बड़ी जमीन पर टीन शेड लगाकर कब्जा कर लिया गया है।
रोष मार्च में शामिल लोगों ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मंदिर परिसर की भूमि लौटाने और निर्माण कार्य की अनुमति देने की मांग की।



