पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भारतीय स्टेट बैंक ने डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज की स्मार्ट क्लास को दो नई एलईडी स्क्रीन उपलब्ध कराई है। साथ ही कॉलेज में मौजूद पुस्तकालय को नई सुविधाओं से सुसज्जित किया हुआ। एलईडी स्क्रीन और पुस्तकालय की नई सुविधाओं का लाभ कॉलेज में शिक्षा लेने वाले छात्र छात्राओं को मिलेगा।एसबीआई और डिवाइन कॉलेज ने संयुक्त रूप में नई योजना की शुरुआत की है। योजन के तहत एसबीआई, डिवाइन कॉलेज को सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समर्थन प्रदान कर रहा है। बुधवार को एसबीआई ने दो एलईडी स्क्रीन कॉलेज को उपलब्ध कराई। इस दौरान एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक कल्पेश कृष्णकांत अवासिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व बताया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सीबीआई द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर जनरल मैनेजर दीपेश राज, उप महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार सुमन, क्षेत्रीय प्रबंधक शलभ शर्मा, प्रबंधक दिव्या नागपाल, डॉ. आशीष गौतम, संजय चतुर्वेदी, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।