
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विद्युत कनेक्शन के नाम पर भाजपा पार्षद के भाई से रिश्वत ले रहे उर्जा निगम के एसडीओ को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया मामला कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र स्थित बिजली घर का है। बताया गया है कि भाजपा पार्षद लोकेश पाल के भाई महेश पाल को बिजली का कनेक्शन लेना था इसके लिए वह लंबे समय से ऊर्जा निगम दफ्तर के चक्कर काट रहा था लेकिन काम नहीं हो रहा था। आरोप है कि एसडीओ संदीप शर्मा ने इस काम के लिए उससे रिश्वत मांगी। पीड़ित ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। जिसके बाद विजिलेंस ने एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया।

तय योजना के अनुसार शनिवार दोपहर महेश पाल पैसे लेकर पहुंचा। जैसे ही एसडीओ ने रकम हाथ में पकड़ी, विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोच लिया। इससे ऊर्जा निगम कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई विजिलेंस की टीम इस एसडीओ से पूछताछ कर रही है बताया गया है कि एसडीओ संदीप शर्मा ऊर्जा कामगारों के संगठन से जुड़े हैं और कर्मचारियों के नेता भी हैं। एसडीओ संदीप शर्मा के क्षेत्र में जमालपुर, गाडोवाली, मिस्सरपुर, अजीतपुर आदि गांव आते हैं।