“वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी की बेटी दिव्यांशी ने दिल्ली छात्र संघ चुनाव में लहराया जीत का परचम, बढ़ाया धर्मनगरी का मान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अपनी जीत से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी दिव्यांशी ने साउथ कैंपस स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की।दिव्यांशी की जीत की गूंज हरिद्वार तक पहुंची। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राज्यमंत्री दीप्ती रावत समेत कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पत्रकारिता परिवार से नाता…..
दिव्यांशी वर्मा का परिवार पत्रकारिता से गहराई से जुड़ा है। उनके बाबा स्वर्गीय माधुकांत प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही लोकतंत्र सेनानी भी रहे। वहीं, उनके पिता वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी वर्तमान में सक्रिय रूप से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं।दिव्यांशी की इस जीत पर परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मनगरी की बेटी ने दिल्ली में जीत का परचम लहराकर हरिद्वार का गौरव बढ़ाया है।