पीडब्ल्यूडी दफ्तर से गायब हुई सेवा पुस्तिका, साहब बोले अपने घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाए हर कर्मचारी..
मंदिर में डाले जाएंगे चावल, देवता करेंगे न्याय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सरकारी आदेश, उड़ रहा मखौल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पीडब्ल्यूडी दफ्तर से सेवा पुस्तिका गायब होने पर अधिशासी अभियंता ने अजीबो-गरीब फरमान सुना दिया। अधिशासी अभियंता ने सभी कर्मचारियों को हुक्म दिया कि अपने-अपने घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाइन और इन चावलों को मंदिर में डाला जाएगा। फिर मंदिर के देवता ही इस मामले में न्याय करेंगे। अधिशासी अभियंता का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग चुटकी लेते हुए मखौल भी उड़ा रहे हैं कि आखिर 2025 में अधिशासी अभियंता स्तर का इंजीनियर यह किस तरह के आदेश अपने अधीनस्थों को दे रहा है।
यह मामला उत्तराखंड के सुदूरवर्ती इलाके लोहाघाट का बताया जा रहा है। हालांकि “पंच👊नामा… इस आदेश की पुष्टि नहीं करता। लेकिन फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह आदेश तब जारी किया गया जब विभाग में एक कर्मचारी की सेवा पुस्तिका रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। किसी के कबूल न करने पर अधिशासी अभियंता ने यह निर्णय लिया कि सभी कर्मचारी मंदिर में चावल अर्पित करेंगे ताकि ‘देवता’ दोषी की पहचान करा सकें।
हालांकि, इस आदेश की विभागीय स्तर पर अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह तंत्र और प्रक्रिया पर सीधा सवाल खड़ा करता है। सरकारी तंत्र में इस तरह की अपारदर्शी और अंधविश्वासी प्रक्रिया की क्या जगह है, यह चर्चा का विषय बन गया है।