
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एजेंलस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मासूम छात्रा का यौन उत्पीड़न के आरोपी बस चालक मोंटी की बेहद घिनौनी मानसिकता होने की हकीकत निकलकर आ रही है।

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी मोंटी पोर्न साइट देखने का आदी था और कम उम्र की लड़कियों की ही पोर्न साइट को सर्च करता था। आरोपी के मोबाइल फोन से यह खुलासा हुआ है, जिसे फोरेंसिक लैब भेजने की तैयारी में बहादराबाद पुलिस जुटी है। इधर, नामजद आरोपी प्रधानाचार्य भाजपा नेत्री रश्मि चौहान भी भूमिगत हो गई है।
परिजन पर दबाव बनाने का खेल खेलने का अंदेशा…..
हरिद्वार: चर्चा है कि मुकदमे में नामजद भाजपा नेत्री रश्मि चौहान प्राईवेट स्कूल के बने संगठन के बैनर तले खुद का बचाव करने की तैयारी में है। प्राईवेट स्कूल संगठन की आड़ लेकर पीड़ित पक्ष पर भी दबाव बनाया जा सकता है, इस तरह की चर्चा है। मासूम के भविष्य को लेकर परिजन पर दबाव बनाने का अंदेशा बनाया जा सकता है, क्योंकि परिजन किसी न किसी स्कूल में उसका दाखिला कराएंगे ही।
पूरे मामले पर एक नजर….
सोमवार को एक महिला ने अपनी छह वर्षीय मासूम के यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी छह वर्षीय बेटी के स्कूल आने जाने के दौरान बस चालक उसके प्राईवेट पार्ट में हाथ डालकर उसका यौन उत्पीड़न करता है। मुंह खोलने पर बेटी को चाकू दिखाकर हत्या की धमकी दी गई थी। प्रधानाचार्य रश्मि चौहान से शिकायत करने पर उन्होंने बस चालक को क्लीन चिट देते हुए उलटा उस पर स्कूल को बदनाम करने का आरोप लगाया था।
यही नहीं मासूम बेटी को ही झूठा ठहराते हुए टीसी थमा दी थी। उसे और उसकी बेटी को स्कूल कैंपस से निकाल दिया गया था। ऐलानिया धमकी दी कि वह उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती है।
हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने आरोपी चालक चालक मोंटी 30 वर्ष पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रम्हपुरी रावली महदूद को गिरफ्तार कर लिया था जबकि प्रधानाचार्य और एक स्कूल स्टॉफ की भूमिका को लेकर जांच जारी है।