
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल पुलिस ने शुक्रवार को एक ही दिन दो कार्रवाइयों में नशा तस्कर और ई-रिक्शा चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का यह असर माना जा रहा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पहली कार्रवाई में पुलिस लाइन रोड से स्मैक तस्कर को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 6.52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसकी पहचान विशाल कुमार पुत्र हरिराम निवासी बिजनौर, हाल निवासी रावली महदूद के रूप में हुई। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दूसरी कार्रवाई में चोरी गई ई-रिक्शा सहित आरोपी गिरफ्तार हुआ। आरोपी आयुष उर्फ आशु उर्फ काका पुत्र राजेश निवासी रोशनपुरी, रावली महदूद को रावली तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान दबोचा गया।
वह रिक्शा को बेचने लक्सर की ओर लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे भी जेल रवाना कर दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अपराध और नशे के नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस टीमें……
एसआई इंद्रजीत राणा, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार



