
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे
अपराध नियंत्रण व संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम दिया।
इन अभियानों के दौरान पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी, सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले तीन युवकों और एक संदिग्ध युवक को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया। सिडकुल पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली साबित हुई है।
—————————————
केस नम्बर एक:-
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार….
थाना सिडकुल में एक महिला तहरीर पर आरोपी मोनू चौहान पुत्र सुंदर निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी हरिद्वार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है। विवेचना उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
—————————————
केस नम्बर दो:-
सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे….
थाना क्षेत्र में तीन युवक सड़क पर सरेआम शोर-शराबा और हुड़दंग मचा रहे थे। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने हंगामा और बढ़ा दिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन न मानने पर तीनों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी अनमोल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम छितावर थाना किरतपुर, बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी रावली महदूद, सिडकुल, संजीव पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी ग्राम नवादा तुला थाना हल्दौर, बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी सिद्धि विनायक कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, सिडकुल व आकाश कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना सायोहरा, बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी मुल्की नगर, सिडकुल के रहने वाले है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनीषा नेगी, हेड कांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।
—————————————
केस नम्बर तीन:-
दौराने चैकिंग सिडकुल पुलिस ने संदिग्ध युवक से बरामद किया अवैध चाकू…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पाल मार्केट, रावली महदूद से एक युवक को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया। आरोपी विकास पुत्र हरपाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुनील सैनी व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।



