
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के धंधे पर शिकंजा कसते हुए सिडकुल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 9.80 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है।इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग और गश्त की जा रही है।
इसी क्रम में बीती रात उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममगाईं पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। जब टीम काला गेट के पास पहुंची तो एक युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुबोध पाल (25 वर्ष), निवासी शाकुंबरी विहार, थाना कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल बताया।
तलाशी लेने पर उसके लोअर की जेब से 9.80 ग्राम स्मैक और 70 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद स्मैक को सील कर कब्जे में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक बहादराबाद से एक युवक से खरीदी थी, हालांकि वह युवक कौन है, इसके बारे में उसे जानकारी नहीं है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।