हरिद्वार

“भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर एसएमजेएन कॉलेज परिवार ने स्वामी यतीश्वरानंद का किया भव्य स्वागत..

वेद मंदिर आश्रम में हुआ कार्यक्रम, स्वामी यतीश्वरानंद ने संगठन, कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों का जताया आभार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा प्रदेश संगठन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर शनिवार को वेद मंदिर आश्रम में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर और प्रदेश की जानी-मानी हस्तियों, सामाजिक संगठनों और शिक्षाविदों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें बधाई दी। ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयकारों के बीच आश्रम का माहौल पूरी तरह उत्सवी बन गया।स्वागत करने वालों में एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. सुनील बत्रा, उत्तराखण्ड सरकार में राज्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. शिवकुमार चौहान, मेहताब आलम, रमन सैनी एडवोकेट, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, प्रमोद कुमार शर्मा, मनोज अग्रवाल, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. अजय पाठक, सतविन्दर सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।इस अवसर पर राज्यमंत्री व एसएमजेएन कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन “सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि भाजपा संगठन ने स्वामीजी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। निश्चित रूप से उनका अनुभव और मार्गदर्शन पार्टी को नई दिशा देगा।ट्रस्ट के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट ने कहा कि छात्र जीवन से ही स्वामीजी समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों से जुड़े रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से युवाओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ेगा।प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद शिक्षा और संस्कृति दोनों के उत्थान के लिए हमेशा सजग रहते हैं। पार्टी में उनकी भूमिका संगठनात्मक मजबूती का आधार बनेगी।स्वामी यतीश्वरानंद का आभार…..
स्वागत से अभिभूत स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है, जिसने मुझे यह जिम्मेदारी दी है। मैं संगठन और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना ही मेरा संकल्प है।उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार की धरती ने हमेशा मुझे शक्ति और प्रेरणा दी है। कार्यकर्ताओं और समाज के सहयोग से हम प्रदेश में भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!