राज्य मंत्री बने ओमप्रकाश जमदग्नि का एसएमजेएन कॉलेज में भव्य स्वागत, “मिलन की उमंग 2.0” की सफलता पर सदस्यों का अभिनंदन..
ट्रस्ट की ओर से कॉलेज को 51 हजार रुपये सहयोग राशि की घोषणा, प्राचार्य बोले, पूर्व छात्रों की उपलब्धियां बढ़ा रहीं गौरव..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएमजेएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रों की संस्था सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि के राज्य मंत्री बनने पर सोमवार को कॉलेज में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सार्थक ट्रस्ट के पदाधिकारी और कॉलेज परिवार की ओर से राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरान बीते 23 मार्च को आयोजित हुई एल्यूमिनाई मीट “मिलन की उमंग 2.0” कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए विभिन्न समितियां में शामिल रहे सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
साथ ही कार्यक्रम के सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि और महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट ने सार्थक ट्रस्ट की ओर से 51 हजार रुपए की सहयोग राशि कॉलेज में होने वाले पैनल कार्य के लिए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य व कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए संस्था, शहर और प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।
इसी प्रकार कॉलेज के पूर्व छात्र और सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि के राज्य मंत्री बनने से पूरा कॉलेज परिवार गौरवान्वित हुआ है।
ट्रस्ट के महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट ने बधाई देते हुए कहा कि कहा कि ओमप्रकाश जमदग्नि के राज्य मंत्री बनने से हरिद्वार ही नहीं, पूरे प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय में चार चांद लगेंगे।
कॉलेज के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर संजय माहेश्वरी और डॉक्टर शिवकुमार चौहान ने कहा कि पूर्व छात्र ओमप्रकाश जमदग्नि के राज्य मंत्री बनने से कॉलेज परिवार की उपलब्धियां में एक कड़ी और जुड़ गई है।
कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम सिंह चौहान और नीरज गुप्ता एडवोकेट ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि जुझारू और कर्मठ व्यक्तित्व के धनी हैं।
उनको जिम्मेदारी मिलने से निश्चित तौर पर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। डॉ राजीव शर्मा, प्रमोद शर्मा, हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, डॉक्टर अजय पाठक, सुंदर सिंह मनवाल, अतुल मगन, संजीव अग्रवाल,
मेहताब आलम, रमन सैनी एडवोकेट आदि ने भी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जामदानी को फूलमाला पहना हुए बुके भेंटकर स्वागत किया।
स्वागत अभिनंदन से अभिभूत राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि “एसएमजेएन पीजी कॉलेज केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि मेरी कर्मभूमि और प्रेरणास्थली रहा है।
छात्र जीवन में जिन आदर्शों और मूल्यों की शिक्षा यहां मिली, वही आज मेरी सार्वजनिक सेवा की दिशा और दृष्टि तय कर रहे हैं।
राज्य मंत्री के रूप में जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, उसका उपयोग मैं समाज के साथ-साथ अपने कॉलेज और शहर के विकास में भी करूंगा।
इस दौरान 23 मार्च को हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक डॉक्टर शिवकुमार चौहान समेत सभी सदस्यों को बधाई दी गई। तय हुआ कि अगला कार्यक्रम इससे ज्यादा भव्य होगा।