पंच👊नामा
पिरान कलियर: थाना क्षेत्र में बंद घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी किए गए सारे सामान को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी चोर से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
दरअसल घटना शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला गांव की है, जहां मिथुन सनी पुत्र पवन सिंह ने अपने घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी चोरी की शिकायत कलियर थाने में दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसपर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। गहन सुरागरसी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल ग्राम तेलीवाला से चोरी के आरोपी सावेज पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास, शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला, थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए पूरे जेवर बरामद कर लिए गए। जिनमे तीन जोड़ी सफेद धातु की पायल, सफेद धातु के बिछुए और चेन, पीली धातु का लॉकेट, नथनी और नोज पिन व अन्य जेवरात शामिल है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी ने घर का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अमित कुमार व कांस्टेबल वसीम ने अहम भूमिका निभाई।