देहरादून

सुराज सेवा दल ने वेबसाइट हैकिंग के विरोध में किया प्रदर्शन, सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग..

फेल तंत्र को सुधारने की दी चेतावनी, नहीं तो उग्र आंदोलन की होगी तैयारी, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वेबसाइट हैकिंग के मुद्दे पर जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वेबसाइट को जल्द से जल्द रिकवर करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से पूछा कि इस नैतिक जिम्मेदारी को कौन लेगा और गुमराह करने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी? साथ ही, उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि महत्वपूर्ण फाइलों को रिकवर कैसे किया जाएगा, और क्यों इनका बैकअप दो जगहों पर नहीं रखा गया था।रमेश जोशी ने कहा कि सेफ्टी ऑडिट आज तक क्यों नहीं किया गया, जबकि सारा व्यापार ऑनलाइन हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं करती, तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
—————————————
ये उठाए गए मुद्दे…..वेबसाइट की सुरक्षा: वेबसाइट हैकिंग के पीछे प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है। सुराज सेवा दल ने यह सवाल उठाया कि सेफ्टी ऑडिट और सुरक्षा मानकों की अनदेखी क्यों की गई…?
—————————————फाइलों की सुरक्षा: उन्होंने पूछा कि लॉस हुई फाइलों को रिकवर कैसे किया जाएगा और क्यों इनका बैकअप नहीं था।
—————————————आईएएस अधिकारियों पर सवाल: रमेश जोशी ने कहा कि कुछ आईएएस अधिकारी अपने यूट्यूब चैनल को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं, लेकिन सरकार की गड्ढे भरने जैसी योजनाओं पर अमल नहीं हो रहा है।
—————————————ऑनलाइन व्यापार का ठप होना: उन्होंने चिंता जताई कि ऑनलाइन व्यापार ठप हो गया है, जिससे वित्तीय अनियमितताएं बढ़ सकती हैं।
—————————————
सुराज सेवा दल की चेतावनी…..रमेश जोशी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो सुराज सेवा दल बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन करेगा। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल वेबसाइट रिकवरी और सुरक्षा के उपायों को सुनिश्चित करने की मांग की।
—————————————
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता….रमेश जोशी, देवेंद्र बिष्ट, कावेरी जोशी, हिमांशु, निधि, दीपा, बिजेंदर, रेखा, आशीष, नितेश, मेहरबान, कुर्बान, मदन, सावन, कुणाल, ममता, राकेश, टंकी, शांति, बल्लू, संगीता, पूजा नेगी, वीरू, दीवान, यस, मुकेश, सरस्वती, अमन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!