पंच👊नामा-ब्यूरो
हल्द्वानी: इन दिनों देश दुनिया में चल रही रामलीलाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का चरित्र प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसमें श्री राम अपने पिता दशरथ को दिए गए वचन के अनुसार छोटे भाई भरत के लिए राजपाठ का त्याग कर 14 साल के लिए वनवास चले जाते हैं।
भगवान राम का यह त्याग हर भाई के लिए बड़ा संदेश है। लेकिन उत्तराखंड के हल्द्वानी में रामलीला मंचन के दौरान ही एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार कर हत्या कर डाली। दरअसल, चचेरे भाइयों के बीच रंजिश चली आ रही थी। एक भाई अपने बेटे का अभिनय देखने रामलीला गया था।
तभी दूसरा भाई तमंचा लेकर वहां आ धमका और गोली मारकर हत्या कर दी। अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई। हत्यारोपी भाई मौके से फरार हो गया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलुवागांजा में रामलीला का आयोजन चल रहा था। इस दौरान चचेरे भाई ने भाई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।
स्थानीय लोग और परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का नाम उमेश नैनवाल है। चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारी है। बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी।
सोमवार रात को रामलीला का आयोजन चल रहा था, उमेश नैनवाल अपने बेटे के किरदार को देखने के लिए रामलीला में आया था। इस दौरान उमेश नैनवाल का चचेरा भाई दिनेश नैनवाल भी रामलीला में पहुंचा और उमेश नैनवाल को गोली मार दी। गोली मारने की घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा