“सुराज सेवादल का राजधानी में हल्ला-बोल, डीजीपी दफ्तर घेरने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार..
अध्यक्ष रमेश जोशी का आरोप, उत्तराखंडियों की हो रही हत्याएं, पहाड़ चढ़ने से बच रहे अफसर..
पंच👊नामा
योगेश शर्मा, हरिद्वार/देहरादून: बिगड़ती कानून व्यवस्था और पहाड़ों की अनदेखी के खिलाफ सोमवार को सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय में उमड़े। कार्यकर्ताओं ने डीजीपी दफ्तर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं संभले और ट्रांसफर-पोस्टिंग में पारदर्शिता नहीं लाई गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि राज्य गठन के 24 साल बाद भी उत्तराखंड की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि“उत्तराखंडियों की लगातार हत्याएं हो रही हैं, अंकिता भंडारी, राजेंद्र भंडारी, रवि बडोला, हिमांशु चमोली और जितेंद्र हत्याकांड अभी तक लोगों की यादों में ताजा हैं।
लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने में असफल रहा है। जोशी ने कहा कि पहाड़ में तैनाती से अधिकारी और कर्मचारी बच रहे हैं। अटैचमेंट, मेडिकल ग्राउंड और जुगाड़ के सहारे मैदानी जिलों में नौकरी कर रहे हैं।
पहाड़ों का लगातार उपेक्षित होना वहां के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है। उन्होंने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को फ्लॉप करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और आवाज उठाने वालों को धमकाया जा रहा है या उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप……
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ईमानदार अधिकारी साइड लाइन कर दिए गए हैं। जबकि जुगाड़ू और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को मलाईदार पद दिए जा रहे हैं। जिससे कानून व्यवस्था चरमराई हुई है।
सुराज सेवा दल ने मांग की कि पुलिस विभाग में सख्ती और पारदर्शिता लाते हुए नियमों के अनुसार तैनाती की जाए। उन्होंने साफ कहा कि यदि जल्द ही कानून व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आगे और उग्र आंदोलन होगा।
इन कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा….
प्रदर्शन में देवेंद्र बिष्ट, अजय मौर्या, अतीश मिश्रा, प्रवीण अग्रवाल, विजेंद्र, कमल धामी, हिमांशु धामी, दिव्यांश मेहरबान, कुर्बान, शिवम, अमित अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह डिंपी, इंतजार, जावेद, जमाल, नदीम, राहुल, कावेरी जोशी, पूजा बिष्ट, निधि धामी, संगीता, पूजा नेगी, गीता ठाकुर, मोनिका, नीतू, सोनम, हिमानी अग्रवाल सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



