सुराज सेवा दल ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, मृतकों को दी श्रद्धांजलि..
पुलवामा हमले का खुलासा न होने पर भी उठाए सवाल, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सुराज सेवादल की ओर से देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार समेत प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान हरिद्वार में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च भगत सिंह चौक से प्रारंभ होकर चंद्राचार्य चौक तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य व स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
देहरादून में सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी खुद शामिल हुए। रमेश चंद्र जोशी ने कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि यह हमला देश की शांति, एकता और अखंडता को चुनौती देने की साजिश है।
जोशी ने कहा, “आतंकी संगठन भारत की जनता के हौसले को तोड़ नहीं सकते। जो लोग निहत्थे नागरिकों और तीर्थ यात्रियों पर हमला करते हैं, वे इंसान नहीं हो सकते। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द खोजकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और आतंकवाद के विरुद्ध कठोरतम रणनीति अपनाई जाए।
उन्होंने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि हम आतंकवाद पर राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर जवाब दें। सुराज सेवादल देश की सुरक्षा के लिए हर संघर्ष में सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है।
” रमेश चंद्र जोशी ने इस अवसर पर सभी देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि ऐसी घटनाएं हमें डराने नहीं, बल्कि और मजबूत बनाने के लिए हैं।
रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमले सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने कहा, “गृहमंत्री दावा करते हैं कि आतंकवाद खत्म किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता इससे अलग है। 2019 में पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
उस समय सरकार ने कठोर कदम उठाने की बात कही थी, लेकिन आज भी वही घटनाएं दोहराई जा रही हैं।”कार्यक्रम के दौरान महिला अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसमें वह पूरी तरह नाकाम रही है।
इस मौके पर सुराज सेवा दल के ग्रामीण अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय मौर्या सहित फैजान, जावेद अली, अभिजीत, सोनम, राहुल, आशीष, अनिल, दीपेश, रविंद्र, रेशमा चौधरी, रूपाली, संजू, देवी, ऊषा पाठक, मीना, सुंदरी, लक्ष्मी, शीशपाल आदि मौजूद रहे।