“स्वामी यतीश्वरानंद ने झाबरी में लगाया जनता दरबार, क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से समाधान का भरोसा..
जल्द बनेगा सुकरासा नदी पर पुल, हजारों ग्रामीणों को मिलेगी समस्या से निजात..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झाबरी में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जनता संवाद के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं जैसे पुल निर्माण, सड़क, पेयजल, बिजली व स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी बातें रखीं।इस मौके पर झाबरी, भगतनपुर, आबिदपुर, शाहपुर व पथरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने सुकरासा नदी पर पुल निर्माण की मांग को प्राथमिकता के साथ उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि यह नदी पथरी से बहादराबाद को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बाधित करती है, जिससे रोजाना हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान सतीश, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व प्रधान रमेश, शाहपुर के प्रधान दीपक सैनी, महावीर, पथरी के उप प्रधान दीपक रावत, बलवंत सिंह पंवार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में पुल की मांग की। पूर्व मंत्री ने बताया कि इस पुल के निर्माण के लिए वह पूर्व में भी प्रस्ताव सरकार को भेज चुके हैं और अब इस विषय को पुनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे।
बिजली, सड़क, पानी की भी उठी मांग…..
जन संवाद के दौरान ग्रामीणों ने बिजली के खंभों की जर्जर स्थिति, सड़कों की बदहाल हालत तथा स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। बबलू राणा, धर्मवीर, सुंदर कश्यप, श्याम सुंदर चौहान, मुबारिक आदि ने जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकियों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की, ताकि गांवों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति हो सके।स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग…..
जनता दरबार में मौजूद बालम सिंह नेगी, नकलीराम सैनी, मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी, दिनेश चौहान, रामपाल, सुशील शर्मा, अंकित शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिलाओं—मिथलेश, मीनू, रूबि, सपना, हेमलता, कुसुम नेगी, विजयलता पंवार आदि ने गांवों में जनसंपर्क मार्गों के निर्माण के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग रखी।पूर्व मंत्री ने दिए भरोसे, गिनाईं जनकल्याणकारी योजनाएं…..
सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार जनता की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सभी उठाए गए मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए प्रयासरत रहेंगे।उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों की फसल कटाई का समय है और सरकार ने गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की है ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि अटल आयुष्मान योजना आज प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा संबल है, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना समेत तमाम जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।