
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नए साल के पहले दिन बहादराबाद-कलियर रोड पर खेलड़ी गांव के बाहर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। ऐसा बताया गया है कि गन्ने से भरी ट्राली से बचने के चक्कर में दोनों बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है।
हादसे की सूचना पर बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी जुटाई। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबकि दूसरे को इलाज के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार 45 वर्ष निवासी हाथरस उ0 प्र0 हाल निवासी अराध्य एक्लेव शिव बिहार कालोनी बहादराबाद के रूप में हुई है। घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही हैं।
————————————-

हुड़दंग करते तीन गिरफ्तार….
हरिद्वार: नए साल के स्वागत में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही। बहादराबाद क्षेत्र के एक बार में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, रानीपुर भेल में अचानक सड़क पर नील गाय आने से कार पलट गई। उसमें सवार तीन युवक बाल-बाल बच गए। तीनों युवक देर रात पार्टी से लौट रहे थे। वहीं, सिटी में होटल-रेस्टोरेंट पर देर तक पुलिस की नजरें जमी रही। बहादराबाद में शांतरशाह क्षेत्र के एक बार में हंगामे की सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा गश्त करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे। शराब पीकर हुड़दंग कर रहे दीनारपुर के तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया गया।

वहीं, देर रात पार्टी से लौट रहे तीन युवकों की कार भेल में अचानक सामने नील गाय आने पर पलट गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाकर सड़क किनारे किया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात कार सवार युवक विपिन कुमार, प्रशांत कुमार निवासी निवासीगण जगदीशनगर ज्वालापुर व विनोद कुमार निवासी सेक्टर एक भेल पार्टी से वापस लौट रहे थे। कार के स्कूल के बाहर पहुंचते ही अचानक सामने एक नील गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिससे कार पलट गई। राहगीरों ने युवकों को कार से बाहर निकाला। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात झगड़ा, मारपीट जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। पुलिस रात भर गश्त करती रही।
————————————

पुण्य की डुबकी लगाकर किया नए साल का आगाज…
हरिद्वार: लोगों ने मंदिर, दरगाह, गुरुद्वारा और चर्च जाकर नए साल का आगाज किया। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ रही। लोगों ने मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, माया देवी ं मंदिर और श्री दक्षिण काली मंदिर दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की और साल 2023 में अच्छे स्वास्थ्य, व्यापार में उन्नति, संतान आदि की कामना की। भक्त श्रद्धालुओं ने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया।
—————————————-
दरगाह पर लगी रही जायरीनों की लंबी कतार….
नए साल की शुरुआत पर आस्थावान जायरीन पिरान कलियर पहुँचे और दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाकर खिराज-ए-अक़ीदत पेश की। इस दौरान जायरीनों ने अमनो सलामती की दुआएं मांगी। जायरीनों की भीड़ के कारण लंबी कतार लग गई, जिसके चलते दरगाह में हाजिरी करने वालो में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतेज़ार किया।