पुलिस ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बारिश के बाद आसमान से खिला-खिला नजर आया हरिद्वार..
बेहोश कांवड़िये को पुलिस ने दिलाया उपचार, मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पानी बिस्किट देकर की हौंसलाअफजाई
पंच👊नामा ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे शिवभक्त कावड़ियों पर पुलिस ने हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करते हुए “अतिथि देवो भव: का संदेश दिया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन और एसएसपी अजय सिंह ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर पूरे कावड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और जगह-जगह पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की।
बुधवार आधी रात से दोपहर 12:00 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद आसमान से हरिद्वार का नजारा देखने लायक रहा।
हेलीकॉप्टर से नीचे हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आई। वीडियो और तस्वीरों में हरिद्वार का मनमोहक नजारा साफ नजर आ रहा है।
वहीं, ज्वालापुर में कांवड़ मेला ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी को पानी और बिस्कुट देकर हौंसलाअफजाई की गई। वहीं, एक बेहोश कावड़ यात्री को भी पुलिस ने उपचार दिलाकर उसे सकुशल गंतव्य को रवाना किया।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में एक कावड़िये के बेहोश होकर गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर सरकारी वाहन से कावड़िए को पुलिस ने सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। कांवड़िये ने अपना नाम मोहित पुत्र जगदीश निवासी पटेल नगर नई दिल्ली बताया। उपचार के बाद कावड़िया अपने साथियों के साथ गंतव्य को रवाना हो गया।