बीएसएम इंटर कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस..
संस्थान के अध्यक्ष एड. मनोहर लाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण..

पंच👊नामा
रुड़की: बीएसएम इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ बीएम शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा द्वारा फहराया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर ध्वज का सम्मान किया और पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट मनोहर शर्मा का भी स्वागत किया। आजादी के इस पावन अवसर पर एडवोकेट मोहनलाल शर्मा ने कहा कि आज हमारे देश की आजादी का दिन है और हम सभी को मिलजुल कर इसे मनाना चाहिए। इस अवसर पर बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने भी बच्चों को आजादी के बारे में जानकारी देते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर एडवोकेट ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा, संजू शर्मा, विनय शर्मा, विकास धीमान, भानु प्रताप, अध्यापक अजय कौशिक, शैलेंद्र पंत, कुलीवीर बाबू, कमल मिश्रा, विशाल शर्मा, विकास गौतम, संजय कुमार, अमित कपिल, अभय ढोंडियाल, विनय कुमार, पवन कपिल आदि मौजूद रहे। वही बच्चों को आजादी के जश्न पर प्रसाद वितरण भी किया गया।