हज यात्रियों का ट्रेनिंग कैंप मदरसा दारूल उलूम रशीदिया में शनिवार को..
ट्रेनिंग के साथ-साथ मिलेगी दस्तावेज़ों की जानकारी..

पंचनामा-हरिद्वार: हज पर जाने वाले हाजियों की ट्रेनिंग के लिए एक कैम्प मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया ज्वालापुर में आगामी शनिवार को लगाया जाएगा, जिसमे हज से संबंधित जानकारी और एयरपोर्ट पर लेजाने वाले कागजात की जानकारी दी जाएगी।
4 जून शनिवार को मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया ज्वालापुर में हाजियों की ट्रेनिंग के लिए एक कैम्प लगाया जाएगा, जिसमे मदरसे के मोहतमिम व उत्तराखंड सदर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द मोहम्मद आरिफ हज पर जाने वाले हाजियों को हज के अहकाम और हज से संबंधित जानकारी देंगे। इसके साथ ही मास्टर साजिद हाजियों को एयरपोर्ट पर लेजाने वाले कागजात और उनके इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे। मौलाना आरिफ कासमी ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप की जानकारी शहर व देहात में भेज दी गई है। उन्होंने इस जानकारी को शेयर करने की अपील भी की, ताकि हज जाने वाले ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को फायदा मिल सके।