अपराधहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस के राडार पर आए बरेली के नशा तस्कर, तीन लाख की स्मैक के साथ एक और धरा..

जिले की नारकोटिक सेल और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस टीम को मिली कामयाबी, कई नाम आए सामने..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: युवाओं की नसों में जहर घोलने के लिए बरेली से स्मैक तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ नारकोटिक सेल अभियान जारी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की खेप के साथ एक तस्कर के गिरफ्तार होने के बाद अब नारकोटिक सेल और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने बरेली के एक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो: ड्रग्स फ्री देवभूमि

वह तीन लाख रुपये कीमत की 100 ग्राम स्मैक की खेप लेकर ज्वालापुर आया था। पूछताछ में बरेली और हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने लगातार कार्रवाई पर शाबाशी देते हुए धरपकड़ जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
—————————————-

प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों पर अभियान चलाकर नकेल कसी जा रही है। नशे की खेप अमूमन बरेली उत्तर प्रदेश से आ रही है, इसलिए नारकोटिक सेल को विशेष ये बरेली के तस्करों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर रमेश तनवार

बुधवार रात ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार, एएनटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की अगुवाई में पुलिस टीम ने क्षेत्र के मोहल्ला कड़च्छ में स्मैक की डिलीवरी की सूचना पर जाल बिछाया।

फाइल फोटो: नरेंद्र सिंह बिष्ट व रणजीत तोमर

टीम ने आंबेडकर ग्राउंड के पास छापा मारकर एक युवक को पकड़ लिया। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को तुरंत मौके पर बुलाया गया, तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम गुलाम साबिर निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज जनपद बरेली बताया।

पूछताछ में सामने आया कि वह बरेली में जावेद उर्फ कुर्ता से स्मैक लेकर यहां गुलजार निवासी लादपुर खुर्द लक्सर को डिलीवरी देने पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।

फाइल फोटो: मुकदमा दर्ज

जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बार भी धरपकड़ में नारकोटिक सेल के उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की अहम भूमिका रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

फाइल फोटो

—————————————-

पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार, उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल दीपक चौहान व रणवीर सिंह, नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हैड कांस्टेबल सुनील, राजवर्धन, कांस्टेबल सत्येंद्र शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!