
पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: देहरादून के सहसपुर क्षेत्र के एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। ग्रामीण का शव अर्द्धनग्न हालत में पथरी क्षेत्र में फेरुपुर पुलिस चौकी के समीप गन्ने के खेत में मिला है। शरीर पर पिटाई के निशान साफ नजर आ रहे हैं। शुरूआती छानबीन में पता चला कि अधेड़ उम्र का ग्रामीण कई सालों से हरिद्वार में काम करता था। पिछले दो तीन दिन से उसे पथरी क्षेत्र में देखा जा रहा था। एएसपी मनोज ठाकुर व पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीमें गठित कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस हर एंगल से छानबीन में जुट गई है।
—————————————-
धनपुरा और फेरुपुर के बीच एक गन्ने के खेत में अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेत मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। आस पास के ग्रामीणों को बुलाकर शिनाख्त का प्रयास करने पर धनपुरा के एक ग्रामीण ने उसे पहचान लिया और पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने ज्वालापुर में उसके परिचित युसुफ के यहां लंबे समय तक काम किया है। तब पुलिस ने युसुफ से संपर्क किया और मृतक की शिनाख्त महेंद्र पुत्र प्रकाश सिंह उमर 55 साल निवासी डांडीपुर थाना सहसपुर देहरादून के रूप में कराते हुए परिजनों को सूचना दी।
—————————————-
“रात भर ठंड में पड़ा रहा अधेड़…..
शरीर पर चोट के निशान मिलने के साथ ही खून भी बिखरा पड़ा था। ऐसा माना जा रहा है कि रात में उसकी पिटाई की गई होगी। इसके बाद वह ठंड में अधमरी हालत में खुले आसमान के नीचे पड़ रहा। सुबह तक उसका शरीर अकड़ चुका था। शुरूआती तौर पर पुलिस इसे पीट-पीटकर हत्या का मामला मानकर चल रही है। परिजनों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस टीमें गठित करते हुए हर एंगल से छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।