अपराधहरिद्वार

दरगाह के पास विकलांग व्यक्ति से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुआ नशेड़ी..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज, लोगों में आक्रोश, (देखें लाइव वीडियो)..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नशेड़ियों की बढ़ती गतिविधियाँ और चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों के बीच भय और रोष का माहौल पैदा कर दिया है। शाम ढलते ही नशे के आदी लोग सक्रिय हो जाते हैं और छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं चूकते। ताजा मामला दरगाह के मुख्य द्वार के पास का है, जहां एक विकलांग व्यक्ति के पास एक नशेड़ी चोरी करने का प्रयास करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है।

दरगाह मैन गेट के सामने सो रहे विकलांग व्यक्ति की आंख खुल जाने पर नशेड़ी भाग खड़ा होता है। सीसीटीवी की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति इससे पहले भी इसी स्थान से चोरी कर चुका है। इस घटना के उजागर होने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी कई घटनाएं हैं जो सीसीटीवी में कैद नहीं होतीं, और न ही पुलिस तक पहुंचती हैं, जिससे इन घटनाओं की गंभीरता सामने नहीं आ पाती। स्थानीय लोगों की चिंता है कि नशे की हालत में यह लोग किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं। चूंकि यह इलाका एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, इसलिए यहां रात के समय भी चहल-पहल रहती है। ऐसे में लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। यह समस्या न केवल अपराध के स्तर को बढ़ा रही है, बल्कि धार्मिक स्थल की गरिमा और सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है। घटना के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसके बाद स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इन नशेड़ियों की पहचान कर उन पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह के तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि वे फिर से किसी घटना को अंजाम न दे सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!