
पंच नामा
हरिद्वार: धर्मनगरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कनखल क्षेत्र में एक युवक ने घर में नाबालिग भतीजी को अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि परिवार के सदस्य घर से बाहर हुए थे। बेटी घर में अकेली थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके देवर ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की। मां के लौटने पर किशोरी ने आपबीती बताई। तब महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। थाना प्रभारी ओसिन जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
——————