
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा का रिजल्ट हरिद्वार के लिए खुशखबरी लेकर आया। शहर की दो बेटियों ने सीए बनकर और एक बेटी ने देश की नामचीन स्कॉलरशिप हासिल कर अपने परिवार और धर्मनगरी का मान बढ़ाया है। ज्वालापुर निवासी गजाला ने तो बिना कोचिंग नौ साल मेहनत के बाद सेल्फ स्टडी से यह मकाम हासिल किया है।
खास बात यह है कि वह सीए बनने वाली हरिद्वार की पहली मुस्लिम लड़की हैं।

इसी तरह ऋचा कालरा ने भी अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते सफलता हासिल की है।

तीसरी बेटी भावना वशिष्ठ देश के जाने-माने आदित्य बिड़ला छात्रवृत्ति हासिल करने वाली हरिद्वार की पहली बेटी हैं। तीनों के परिवारों में खुशी का माहौल और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। महापौर अनीता शर्मा, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, शिक्षाविद् डा. सुनील कुमार बत्रा, रिजवान अहमद, सुनील अरोड़ा, अरशद ख्वाजा, समाजसेवी अकबर खान, इकबाल भारती, डॉ विशाल गर्ग, सचिन चौधरी, आदि ने तीनों बेटियों के परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए इसे धर्मनगरी को गौरवान्वित करने वाला पल बताया है।
————————————–

साल 2013 से मेहनत कर रही थी गज़ाला……
खाद्य निगम से रिटायर्ड ज्वालापुर पांवधोई निवासी इनामुल हक व मकसूदा बेगम की बेटी गजाला ने सीए बनकर मुस्लिम लड़कियों के लिए एक मिसाल कायम की है। एसएमजेएन पीजी कॉलेज से बीकॉम और बीएसएम कॉलेज रुड़की से लॉ की पढ़ाई करने के साथ ही गजाला ने सीए बनने का लक्ष्य तय किया हुआ था। गजाला ने बताया कि साल 2013 से वह सीए बनने के लिए सेल्फ स्टडी कर रही थी। गजाला के भाई दिनामुल हक़ और बहन तरन्नुम इंजीनियर है। गजाला ने बताया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में और मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहती हैं। सद्दीक गौड, पार्षद इसरार सलमानी, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, रियाज़ अंसारी, पूर्व सभासद सरफराज गौड, वरिष्ठ पत्रकार राहत अंसारी, समाजसेवी नदीम अली, अजमत अल्वी, सलीम अहमद आदि ने दोनों बेटियों को बधाई दी है।
—————————————

ऋचा ने माता-पिता को दिया श्रेय……
कॉमर्स के विद्यार्थियों का सपना सीए बनने का होता है। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी होती है। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा की भांजी ऋचा कालरा ने अपने दम पर चार्टर्ड अकाउंटेंट के परीक्षा पास कर यह साबित किया है कि मन में अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। सीए ऋचा कालरा ने बताया कि अटूट विश्वास, कठिन परिश्रम और कुछ करने की लगन ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया है। माता सुधा कालरा और पिता अनिल कालरा ने बेटी की उपलब्धि पर हर्ष जताया।
—————————————-

भावना वशिष्ठ ने साबित की अपनी प्रतिभा……
हरिद्वार: चिकित्सक दंपति डा. आलोक वशिष्ठ और डा. सोनाली वशिष्ठ की बेटी भावना वशिष्ठ ने देश की जानी-मानी आदित्य बिड़ला छात्रवृत्ति हासिल की है। यह छात्रवृति पाने वाली वह हरिद्वार की पहली छात्रा हैं। आदित्य बिड़ला छात्रवृति एलएलबी, इंजीनियरिंग और बिज़नेस प्रबंधन के छात्र छात्राओं को दी जाती है। मुंबई में आयोजित परीक्षा में भावना ने यह सफलता हासिल की है। परीक्षा में हजारों छात्र शामिल होने के बाद साक्षात्कार में देश भर से केवल 14 छात्रों का चयन होता है। लॉ की छात्रा भावना वशिष्ठ का चयन सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश इंद्रानी बनर्जी, न्यायमूर्ति दिलीप भोंसले और नामचीन लॉ फर्म की साझेदार पल्लवी एस. श्रॉफ ने किया। डीपीएस रानीपुर की छात्रा रही भावना ने क्लैट परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक प्राप्त कर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में प्रवेश लिया है। उपलब्धि पर माता-पिता गदगद हैं।