
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र की पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी स्थित ऋषभ अपार्टमेंट में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात ने क्षेत्रवासियों को चौंका दिया। हार्डवेयर व्यवसायी के बंद फ्लैट को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर पूरी तरह खाली था।कॉलोनी निवासी कृष्ण नारायण सिंह का कनखल में हार्डवेयर का कारोबार है। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ जरूरी कार्य से बाहर गए थे। उनका बड़ा बेटा दुकान पर और छोटा बेटा कुछ समय के लिए घर में था। लेकिन थोड़ी देर बाद छोटा बेटा भी घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दुकान चला गया।
कुछ देर बाद जब बड़ा बेटा घर लौटा, तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घर के अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखी नकदी व कीमती जेवरात गायब थे। कृष्ण नारायण सिंह के अनुसार, चोर करीब तीन लाख रुपये नकद, दो जोड़ी सोने के कुंडल, चांदी के सिक्के, पायल और अन्य जेवरात ले गए हैं।
फुटेज खंगालकर जुटाए जा रहे सुराग…..
घटना की जानकारी मिलने के बाद कॉलोनीवासियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिनमें संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि तमाम पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।मुस्तैदी पर सवाल, लोगों में चिंता……
दिनदहाड़े हुए इस घटनाक्रम के बाद कॉलोनीवासियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी अब ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से सुरक्षा के इंतजाम और जागरूकता की मांग उठाई है।