साइलेंसर निकाल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले कावड़ियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा..
कावड़ियों की बिना साइलेंसर वाली 15 बाइक सीज़, कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: कांवड़ मेले में आने वाले आस्थावान यात्रियों की सेवा के लिए दून पुलिस शिद्दत के साथ तमाम मोर्चो पर डटी हुई है, बैरियर लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्यों की ओर रवाना किया जा रहा है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के नाम पर यातायात नियमों का मखौल उड़ाने वालो पर भी दून पुलिस शिकंजा कस रही हैं।

बाइकों से साइलेंसर निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने व यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने आशारोड़ी चैक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान 15 बिना साइलेंसर बाइकों को एमवी एक्ट के तहत सीज किया है।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर कांवड़ यात्रियों/श्रद्धालुओं के वाहनों को उनके गंतव्यों की ओर रवाना किया जा रहा है। अपनी पूर्ण असस्था लेकर आने वाले श्रद्धालुओं का दून पुलिस स्वागत कर रही है, लेकिन कांवड़ यात्रा के नाम पर यातायात नियमों का उलंघन करने वालो वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने आशारोड़ी चैक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान ऐसी 15 बाइकों को सीज किया है जो बिना साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ साथ यातायात नियमों का भी उलंघन कर रहे थे। उन्होंने बताया यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दून पुलिस तमाम मोर्चो पर मुस्तैदी के साथ डटी हुई है।
