साबिर पाक का सालाना उर्स 27 से, सज्जादानशीन ने कप्तान को भेजा पत्र..
इस बार उमड़ेगी जायरीनों की ज़्यादा भीड़, शांति व्यवस्था बनाये रखना अहम..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 754 वा सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की रस्म के साथ होगा जिसको लेकर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने जिले के पुलिस कप्तान को एक पत्र लिखकर शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रयाप्त पुलिस बल की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना काल के बाद इस बार बिना शर्तो के उर्स/मेला संपन्न होगा जिसमें भारी भीड़ आने की संभावना है, इसलिए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की जाए। गौरतलब है कि पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 754 वा सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू होगा। मेहदी डोरी की रस्म में शिरकत करने वाले जायरीन दूर दराज से पिरान कलियर पहुँचते है और सज्जादानशीन के कदीमी घर से जुलूस के रूप में दरगाह शरीफ आते है, जहा मेहदी डोरी की रस्म को अदा किया जाता है। इसके बाद सालाना उर्स का विधिवत आगाज हो जाता है। इस सम्बंध में दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी ने एक पत्र हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम लिखा है। जिसमे मेहंदी डोरी की रस्म में शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रयाप्त पुलिस बल की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि उर्स की पहली रस्म मेहंदी डोरी में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए पहले से ही प्रयाप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।