
पंचनामा ब्यूरो
हरिद्वार: छोटे बच्चे के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में हिरासत में लिए गए एक युवकों को छुड़ाने पहुंचे भाजपा नेता को कोतवाली प्रभारी ने वापस लौटा दिया। यह बात भाजपा नेता को नागवार गुजरी। इसके बाद रानीपुर विधायक आदेश चौहान के समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता ज्वालापुर कोतवाली के बाहर दरी बिछाकर बैठ गए और हंगामा शुरू कर दिया। देर रात तक हंगामा चल रहा था।
सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए तीन किराएदार युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया था। बताया गया है कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान का एक समर्थक भाजपा नेता इसी सिलसिले में कोतवाली प्रभारी महेश जोशी से मुलाकात के लिए पहुंचा। आरोप है कि भाजपा नेता ने सिफारिश करते हुए युवकों को छोड़ने का दबाव बनाया और रौब गालिब करने का प्रयास किया। लेकिन कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने मामला छोटे बच्चे से जुड़ा होने के चलते संवेदनशील और निष्पक्ष जांच का हवाला देते हुए युवकों को छोड़ने से इंकार कर दिया।
इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रानीपुर विधायक आदेश चौहान के समर्थक ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गए और गेट पर दरी बिछाकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं माने। देर रात तक हंगामा चल रहा था। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेताओं की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले तो छोटे बच्चे के अश्लील वीडियो जैसे संवेदनशील मामले में आरोपियों को छुड़ाने के लिए दबाव बनाना और मना करने पर अपने ही सरकार में धरने पर बैठना कहां तक उचित है। सवाल यह भी है कि क्या पुलिस की जांच और सही गलत का फैसला भी अब भाजपा नेता करेंगे। बहरहाल देर रात तक कोतवाली के बाहर हंगामा चल रहा था।